सात शराब व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई

Action against seven liquor businessmen
सात शराब व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई
माल जब्त सात शराब व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा । अवैध तरीके से शराब संग्रहित कर उसकी बिक्री करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई कर अलग-अलग थानों में कुल सात प्रकरण दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने कुल 53 हजार 130 रुपयों का माल जब्त किया है।  लाखांदुर पुलिस थाने के तहत किन्हाला ग्राम निवासी मनोहर विठोबा तोंडरे (47) के खिलाफ कार्रवाई कर उसके पास से 385 रुपये की शराब जब्त की। इसी तरह आंधलगांव पुलिस ने सालई (खुर्द) ग्राम निवासी गेंदलाल पांडुरंग अटराहे (35) पर कार्रवाई कर उसके पास से महुआ शराब बनाने की सामग्री व शराब इस तरह से कुल 46 हजार 900 रुपयों का माल जब्त किया है।

कार्रवाई के दौरान एक रबरी ट्यूब में 30 लीटर शराब, दो लोहे के ड्रम, 25 किलो सड़वा, जलाउ लकड़ी, तिरपाल, हाथभट्‌टी शराब बनाने की सामग्री इस तरह से कुल 46 हजार 900 रुपयों की सामग्री जब्त की गई। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने आरोपी गेंदलाल पांडुरंग अटराहे (35) पर धारा 65 (ई), (ब), (फ), (ड) महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह साकोली पुलिस ने शिवनीबांध  निवासी नीलेश अखाडु टेंभुर्णे (32) पर कार्रवाई कर कुल 280 रुपयों की शराब जब्त की। वहीं वड़द ग्राम निवासी मोहन राजाराम संग्राम (40) तथा शेवंता मोहन संग्रामे (30) इन दोनों के पास से कुल 1460 रुपयों की शराब जब्त की गई। भंडारा पुलिस ने क्रांति वार्ड के विष्णु उर्फ गोलु राजू बागडे (31) के खिलाफ कार्रववाई कर कुल तीन हजार 80 रुपयों का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में भंडारा, आंधलगांव, साकोली, लाखनी व लाकांदुर पुलिस थाने के थानेदार व अमलदार ने की। 
 


 

Created On :   6 Nov 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story