दो माह में 891 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। एसपी रवींद्रसिंह परदेसी के आदेश पर ड्रंक एंड ड्राइव कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर आकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले दो माह में कुल 891 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। इधर, पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गई इस कार्रवाई मुहिम के बाद पिछले दो माह में दुर्घटना का ग्राफ कम होने की जानकारी यातायात विभाग द्वारा मिली है। यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने जिले में पिछले वर्ष कुल 1271 शराबी वाहन चालकों के कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया था। शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना कानूनन जुर्म है। ऐसे नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त कर रहे है। हर दिन बड़ी संख्या में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले सामने आ रहे है। ऐसे लोग न सिर्फ अपनी बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। यही वजह है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है। यातायात पुलिस द्वारा अक्सर रात के समय गाड़ी चलाने वाले लोगों की चेकिंग की जाती है। कई बार लोगों को लगता है कि वो माउथ फ्रेशनर की मदद से पुलिस से बच सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है। दरअसल यातायात पुलिस के पास ब्रेथलाइजर होता है, जिसकी मदद से ये पता किया जा सकता है कि किस व्यक्ति ने कितनी शराब पी है और पुलिस चेकिंग के दौरान सबसे पहले ब्रेथलाइजर का उपयोग करती है।
Created On :   4 March 2023 6:53 PM IST