अश्लील फाेटो वायरल करने की धमकी देनेवाला आरोपी राजापेठ बस डिपो से गिरफ्तार

Accused threatening to make obscene photos viral arrested from Rajapeth bus depot
अश्लील फाेटो वायरल करने की धमकी देनेवाला आरोपी राजापेठ बस डिपो से गिरफ्तार
अमरावती अश्लील फाेटो वायरल करने की धमकी देनेवाला आरोपी राजापेठ बस डिपो से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नकली इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार कर अमरावती निवासी एक कालेज की छात्रा को उसके अश्लील फोटो और वीडियो वाइरल करने की धमकी देकर आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। इसकी शिकायत साइबर सेल पुलिस में होते ही पुलिस ने राजापेठ बस डिपो से चंद्रपुर निवासी प्रणय घुबडे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।  जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर को साइबर सेल में कॉलेज की एक छात्रा ने पहंुचकर शिकायत की थी कि रोहन पाटील नाम से साेशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर नकली अकाउंट बनाकर उससे संपर्क साधा और उस छात्रा के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल करने की धमकी देने लगा।  जिसके तहत शारीरिक सुख की मांग कर वह ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तभी पुलिस को पता चला कि आरोपी युवती से मिलने अमरावती पहंुचने की तैयारी में है। इसलिए साइबर पुलिस के एक दल ने रविवार को राजापेठ थाना क्षेत्र के बस डिपो परिसर में जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी प्रणय सुधाकर घुबडे चंद्रपुर से राजापेठ बस डिपो पहंुचा। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रवींद्र सहारे, चैतन्य रोकडे, विद्या राऊत, शैलेंद्र अर्डक, संग्राम भोजने, सुषमा आठवले ने गिरफ्तार किया है। 

Created On :   12 Dec 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story