तीन चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी गिरफ्तार

Accused involved in three theft incidents arrested
तीन चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी गिरफ्तार
माल जब्त तीन चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला । खदान पुलिस थाने की सीमा में घटित चोरी कीx  घटनाओं के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा था। आखिरकार जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार दी गई चेतावनी के पश्चात डीबी  कर्मचारियों ने  काफी मशक्कत करते हुए  घटनाओं की जांच कर  2 सेंधमारी तथा एक चोरी की घटनाओं को उजागर कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | दल ने आरोपी के पास से चुराया  गया माल जप्त कर लिया।   उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर , अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत . एसडीपीओ रितू खोकरे के मार्गदर्शन तथा थानेदार  की अगुवाई में एपीआई वाघमारे ,  दिगंबर अरखराव, सुरेंद्र दाभाडे , विजय चव्हाण, राजेंद्र तेलगोटे , खुशाल  नेमाडे ने अंजाम दिया |

चोरों से पुलिस ने किया माल जब्त
खदान पुलिस थाने में सिंधी कैम्प कच्ची खोली निवासी राजकुमार हरिराम राजपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों ने गायत्री भवन के पास मकान में सेंधमारी करते हुए 25 हैंडल,46 लॉल हैंडल, 21 शॉवर, 5 शेरलॉक, 14 अन्य बित्कणी होल्डतोफ, इलेक्ट्रानिक्स मोटर पंप समेत 20 हजार रूपए का माल पार कर दिया। इस शिकायत के पश्चात दल ने जाल बिछाकर कैलास टेकडी निवासी हरीश उर्फ नंदू सुभाष गावंडे, एक विधि संघर्ष बालक को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 हजार का माल जब्त कर लिया।

 

 

Created On :   5 Oct 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story