पड़ोसी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested in neighbors murder case
पड़ोसी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
अमरावती पड़ोसी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मामूली बात को लेकर शनिवार की देर रात पड़ोसी पर राप्टर से जानलेवा हमला किया गया था। जहां जख्मी ने नागपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र के वाठोड़ा शुक्लेश्वर मंे पड़ोस में रहनेवाला आकाश थोरात यह धम्मपाल उर्फ धम्मा दादाराव वानखडे (30) के बेटी को गोद में लेकर खड़ा था। जहां आकाश के हाथ से धम्मपाल की बेटी गिरने के चलते संतप्त होकर धम्मपाल ने आकाश पर राप्टर से जानलेवा हमला कर दिया। 
आकाश की हालत नाजुक रहने से उसे नागपुर रेफर किया गया। जहां धम्मपाल ने ही आकाश को नागपुर ले जाकर अस्पताल में दाखिल किया। लेकिन रविवार की सुबह आकाश की माैत हो गई। रविवार की देर रात आरोपी धम्म्पाल को खोलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार की सुबह अदालत में पेश किया। 30 नवंबर तक धम्मपाल को पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। 


  
 


 

Created On :   29 Nov 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story