बड़े भाई को मौत के घाट उतारकर आरोपी हुआ फरार

Accused absconded after killing elder brother
बड़े भाई को मौत के घाट उतारकर आरोपी हुआ फरार
अमरावती बड़े भाई को मौत के घाट उतारकर आरोपी हुआ फरार

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। पड़ाेसी गांव में रहनेवाली महिला के साथ अनैतिक संबंध न रखने की सलाह देने पर हुए विवाद मेंे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के पेट में चाकू घोंप कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।   घटना धारणी से कुछ ही दूरी पर स्थित हरिसाल गांव में घटित हुई। आरोपी की पत्नी ने मामले की शिकायत धारणी पुलिस थाने में दी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम अनिल शिवनाथ चव्हाण (32, हरिसाल) बताया गया है। अनिल का छोटा भाई सुनील शिवनाथ चव्हाण (30) के जांबु गांव निवासी एक महिला के साथ अनैतिक संबंध थे। इस कारण सुनील पिछले कुछ दिनों से घर नहीं आ रहा था।

आरोपी सुनील की पत्नी और उसके बेटे हरिसाल में सास-ससुर के पास रहते थे। सुनील चव्हाण बुधवार रात 11 बजे के दौरान अपने घर वापस आया। तब उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी। इसी बीच उसका बड़ा भाई अनिल चव्हाण वहां पहुंचा और अनिल की पत्नी के सामने जांबु गांव के महिला के साथ जो संबंध है वह खत्म करने की सलाह दी।  इस बात को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों भाई भिड़ गए। तब सुनील की पत्नी फुलवंती ने पड़ोस में रहनेवाली महिला सरिता धुर्वे को आवाज दी। उन दोनों ने झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी सुनील ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर बड़े भाई के पेट में घोप दिया, यह देख दोनों महिलाओं ने  मदद के लिए शोर मचाया। इसी बीच अपने भाई पर हमला कर आरोपी सुनील वहां से भाग निकला।  घटना के बाद पास में रहनेवाले उसके चाचा अंबरनाथ चव्हाण व मो. सलीम अब्दुर कादर  ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे, पीएसआई सुयोग महापुरे, पुलिस कर्मचारी योगेश राखोंडे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। आरोपी की पत्नी फुलवंती चव्हाण ने घटना की शिकायत धारणी थाने में दर्ज की। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   2 Dec 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story