कलेक्टर ने निर्देश अनुसार ग्राम लेकोड़ा आंजना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वाले पन्नालाल सोलंकी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई!

कलेक्टर ने निर्देश अनुसार ग्राम लेकोड़ा आंजना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वाले पन्नालाल सोलंकी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई!
FIR कलेक्टर ने निर्देश अनुसार ग्राम लेकोड़ा आंजना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वाले पन्नालाल सोलंकी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी नागदा द्वारा ग्राम लेकोड़ा आंजना में जय मातादी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पन्नालाल पिता दयाराम सोलंकी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के तहत तत्काल पुलिस थाना उन्हेल में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि विगत 23 अगस्त को उक्त दुकान की जांच उपरान्त जांच प्रतिवेदन में गेहूं, चावल, नमक, शकर कम होना तथा केरोसीन अधिक होना पाया गया।

दुकान से संलग्न पात्र उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन सामग्री प्रदाय करना, निर्धारित मात्रा का ऑनलाइन वितरण दर्ज करना, उपभोक्ताओं को प्रदाय राशन सामग्री की पावती रसीद नहीं देना, आवश्यक सूचना पटल पर प्रदर्शन नहीं करना, स्टॉक बोर्ड अद्यतन नहीं करना और सेम्पल प्रदर्शित नहीं करना पाया गया था।

Created On :   19 Aug 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story