जिला पंचायत सदस्य के 26 नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 आगर-मालवा जिला पंचायत सदस्य के 26 नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य -

 डिजिटल डेस्क आगर-मालवा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के घोषित कार्यक्रम अनुसार आज अभ्यर्थी द्वारा भरे गए नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्यों के नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं प्रेक्षक श्री मदनसिंह ठाकुर की उपस्थिति में की गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों में 26 अभ्यार्थियों के फार्म विधिमान्य पाए गए। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 हेतु अभ्यर्थी दौलत सिंह पिता रामचन्द्र, मेहरबान सिंह पिता भगवानसिंह, दशरथ सिंह पिता श्यामसिंह, विजय सिंह पिता कालूसिंह, एवं नेपाल सिंह पिता जोरावर सिंह का नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से सदस्य निर्वाचन हेतु भैरू सिंह पिता माधुसिंह, शंकरलाल पिता दरियाव सिंह, करण सिंह पिता गंगाराम, रघुनाथ सिंह पिता भुवानसिंह, बाबूलाल पिता श्रीराम, ममता पति रामेश्वर, रामेश्वर पिता भैरूसिंह का नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से कुशाल बाई पति जगदीश चंद्र, तेजकुंवर पति लालजीराम, रुख्माबाई पति गिरधारीलाल, सीमा बाई पति मोहनलाल मकवाना, रुख्मणी मालवीय पति लालूराम मालवीय, सीमा पति मुकेश कुमार, सीताबाई पति रामाजी का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया है। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से राजकुमार गौरे पिता ओमप्रकाश गौरे, पर्वतलाल गुहाटिया पिता धन्ना, कलाबाई पति पर्वत, बंटी पिता शिवनारायण, मानूबाई पति बाबूलाल, बाबूलाल पिता मांगू एवं गोकुल प्रसाद पिता भैरूलाल के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

Created On :   22 Dec 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story