उपचार के लिए मुआवजे की प्रतीक्षा कर रही दुर्घटनाग्रस्त महिला

Accidental woman waiting for compensation for treatment
उपचार के लिए मुआवजे की प्रतीक्षा कर रही दुर्घटनाग्रस्त महिला
अनदेखी उपचार के लिए मुआवजे की प्रतीक्षा कर रही दुर्घटनाग्रस्त महिला

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  घुग्घुस नगर परिषद अंतर्गत घंटागाड़ी चलानेवाली लक्ष्मी पेरका नामक महिला 19 अगस्त को ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गई। गरीबी रेखा अंतर्गत महिला को पुलिस ने ट्रान्सपोर्टर से मदद दिलाने का आश्वासन दिया था परंतु अब तक उपचार के लिए मुआवजा नहीं मिला है। ट्रान्सपोर्टर आनाकानी कर रहा है तो वही पुलिस भी उदासीनता बरत रही है। पीड़िता व परिजनों की मांग है कि, उन्हें उपचार के लिए मदद मिले। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू रतन चौक परिसर में महिला कर्मी को जय संतोषी मां ट्रांसपोर्ट के ट्रक ने टक्कर मारी थी। ट्रक सीधे वणी रोड की ओर ट्रक भाग निकला। काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची थी। इसकी जानकारी थाने में दी गई। महिला कर्मचारी के एक पैर में दो जगह फैक्चर है। पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी लेकिन नगर परिषद कर्मचारियों व स्थानीयों के दबाव व आक्रोश देखकर अगले दिन एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने ट्रक मालिक संतोष वर्मा को पुलिस स्टेशन बुलाया और वह ट्रक पुलिस थाने में जमा करने को कहा।  मजदूरी कर घर चलाने वाली महिला को पुलिस ने आश्वस्त किया था की संपूर्ण खर्चा जय संतोषी मां ट्रांसपोर्ट के मालिक संतोष वर्मा करेंगे, लेकिन अब तक किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं की गई।  
 

Created On :   6 Sept 2022 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story