- Home
- /
- गुजरात: नाले में गिरी कार, एक ही...
गुजरात: नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 बच्चों की मौत
- कार में 10 लोग सवार थे
- जिसमें से 3 को ही बचाया जा सका है।
- नाले में काफी पानी भरा हुआ था
- जिसमें कार डूब गई।
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में एक कार नाले में गिरने से एक ही परिवार के 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 3 को ही बचाया जा सका है। सभी अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। हादसे में घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर एबी देवधा ने बताया कि मृत बच्चे एक ही परिवार के थे। गुजरात के पंचमहल जिले में 7 बच्चे और 3 व्यस्क से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। नाले में काफी पानी भरा हुआ था, जिसमें कार डूबने लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला, लेकिन कार में सवार 7 बच्चों की तब तक दम घुटने के कारण मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार के नाले में गिरते ही कुछ देर में उसमें पानी भर गया, जिसके कारण बच्चों का दम घुट गया। कार गुजरात के खेड़ा की बताई जा रही है।
10 people including 7 children were present in the car when it fell in a drain in Panchmahal. 7 children have died. 3 people have been rescued are currently undergoing treatment: AB Devdha, Police Inspector, Panchmahal, #Gujarat (12.08.18) pic.twitter.com/85tW3vhkiY
— ANI (@ANI) August 13, 2018
नाले में ट्रक गिरने से हो चुकी है 31 की मौत
इसके पहले 6 मार्च को गुजरात से भावनगर में भी इस तरह का हादसा हो चुका है, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई थी। यहां गढडा से टामट जा रहा बारातियों से भरा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे नाले में गिर गया था। ट्रक में करीब 60 लोग सवार थे। इसमें 26 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि 5 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी।
Created On :   13 Aug 2018 9:28 AM IST