बस और ट्रक की भिड़ंत, 14 यात्री घायल-गामा वाहन पलटा, एक मौत

Accident between Bus and truck, one died 14 injured
बस और ट्रक की भिड़ंत, 14 यात्री घायल-गामा वाहन पलटा, एक मौत
बस और ट्रक की भिड़ंत, 14 यात्री घायल-गामा वाहन पलटा, एक मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिवनी रोड स्थित श्रीजी लॉन के सामने जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। शुक्रवार सुबह लगभग 5.30 बजे हुई इस दुर्घटना में बस सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है। गनीमत है कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।


अचानक रिवर्स ले लिया 
कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही सत्यगोसाई ट्रांसपोर्ट की बस के सामने चल रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अचानक रिवर्स ले लिया। जिससे पीछे से आ रही बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। हादसे में बस सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। अधिकांश यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


दुर्घटना में घायल यात्री
बस और ट्रक की टक्कर में घायल यात्रियों में अधिकांश जबलपुर के रहवासी हैं। घायलों में जबलपुर आधारताल निवासी 19 वर्षीय शिवानी वर्मा, 40 वर्षीय संगीता वर्मा, जबलपुर पिपर टाउन निवासी 29 वर्षीय अमित खरे, आधारताल निवासी मोहम्मद शब्दर, देवरे कॉलोनी निवासी महेश पांडवा, जबलपुर शांति नगर निवासी 40 वर्षीय वैभव जैन, सिवनी निवासी राजेश कुमार, सौंसर निवासी 32 वर्षीय ध्रुव पिता रमेश कुमार, गुरैया निवासी 24 वर्षीय राजकुमारी धुर्वे, सिवनी के धूमा निवासी 38 वर्षीय नरेश शिवहरे, इंदौर निवासी 42 वर्षीय हसन बी, सारणी निवासी 44 वर्षीय शिवराज पवार, रायसेन के देवरी निवासी 30 वर्षीय राघवेन्द्र जडेजा, जबलपुर के मलिक कम्पाउंड निवासी 22 वर्षीय अलि हुसैन शामिल हैं।

 
तेज रफ्तार गामा वाहन पलटा, एक मौत, 9 घायल
बटकाखापा के मोजाबामड़ी स्थित फाटकमाई घाटी में गुरुवार शाम यात्रियों से भरा एक गामा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में दबने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 9 लोगों को गंभीर चोटें आई है। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद इनमें से छह गंभीर घायलों को नरसिंहपुर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायल छिंदी साप्ताहिक बाजार से बामड़ी लौट रहे थे।

बटकाखापा पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग छह बजे छिंदी बाजार से लौट रहे ग्रामीणों से भरा गामा वाहन फाटकमाई घाटी के एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के नीचे दबने से बामड़ी निवासी सुदमान पिता लक्ष्मण सरेयाम (35) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बामड़ी निवासी दूधनशाह सरेयाम (40), हरलाल कुड़ोपा (35), कमलाबाई सरेयाम (50), सुमंत्रीबाई इवनाती (45), विष्णु इवनाती (55), सिरनवति कुमरे (35), किशनलाल पटलिया (50), कलसिाबाई सरेयाम (45), सविता सरेयाम (17) गंभीर रुप से घायल हुए थे। इनमें से 6 लोगों को नरसिंहपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   16 Aug 2019 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story