एसीसी सीमेंट कंपनी के कचरा जलाने के मामले ने पकड़ा तूल 

ACC Cement Companys garbage burning case caught fire
एसीसी सीमेंट कंपनी के कचरा जलाने के मामले ने पकड़ा तूल 
स्वास्थ्य पर असर एसीसी सीमेंट कंपनी के कचरा जलाने के मामले ने पकड़ा तूल 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नकोड़ा की एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा खराब व बदबूदार बिना प्रोसेिसंग किया हुआ कचरा जलाने और इससे परिसर की शालाओं के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खतरे में आने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। विगत दिनों ही दैनिक भास्कर ने उक्त मामला विस्तार से प्रकाशित किया था। इस बीच एसीसी सीमेंट कंपनी समीप माउंट कॉन्वेंट स्कूल व सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करने की मांग घुग्घुस आम आदमी पार्टी द्वारा की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि, स्वास्थ्य जांच का संपूर्ण खर्च कंपनी उठाए।

15 दिन में सख्त कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।  आप के घुग्घुस शहर अध्यक्ष अमित बोरकर ने बताया कि, दिन-ब-दिन एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा होनेवाले प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिससे कंपनी समीप की शालाओं में शिक्षा लेनेवाले छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात आम आदमी पार्टी के ध्यान में आते ही 27 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन देकर कहा कि, जल्द से जल्द शालेय विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जाए। साथ ही कंपनी के कारण बीमार विद्यार्थियों का नि:शुल्क उपचार करें व संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी एसीसी कंपनी लंे। यह स्वास्थ्य जांच आनेवाले 15 दिनों में नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी घुग्घुस द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी आप के अमित बोरकर, अभिषेक सपडी, संदीप पथाडे, उमा तोकलवार, सोनम शेख, विपश्यना धनविजय आदि ने दी। 
 

Created On :   1 Aug 2022 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story