आरती गुप्ता की पीएम स्वनिधि योजना ने बदली तकदीर (खुशियों की दास्तां)!

Aarti Guptas PM Svanidhi Yojana changed the fate (tales of happiness)!
आरती गुप्ता की पीएम स्वनिधि योजना ने बदली तकदीर (खुशियों की दास्तां)!
पीएम स्वनिधि योजना आरती गुप्ता की पीएम स्वनिधि योजना ने बदली तकदीर (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कोविड 19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण मजदूरी कार्य ठप्प होने से परिवार के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने मे सरकार की महत्वांकांछी स्वानिधि योजना श्रीमती आरती गुप्ता के लिए किसी वरदान से कम नही है। उन्होने बताया कि उनके और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा उन्हें सिलाई और बुनाई का काम आता था, पर पैसे की कमी होने के कारण वह सिलाई मशीन नहीं ले पा रही थी तथा उनके पति मजदूरी का कार्य करते थे और मजदूरी कार्य से उनके घर का पालन पोषण अच्छे से नहीं हो पाता था और उनके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

उन्होंने बताया कि उसके बाद कोविड-19 महामारी के दौरान उनके पति मजदूरी का कार्य करते थे, वह भी बंद हो गया घर की आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई। लॉकडाउन के दौरान परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया था तथा मुझे एवं मेरे परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा। उसी दौरान मैंने एक सिलाई सेंटर खोलने का सोचा पर मेरे पास पूंजी ना होने के कारण मैं गतिविधि प्रारंभ करने में असमर्थ रही। उन्होने बताया कि तभी पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर पालिका शहडोल में मेरा नि:शुल्क पंजीयन किया गया।

पंजीयन के उपरांत अधिकारियों द्वारा मुझझे संपर्क किया गया एवं बैंक में बुलाया गया। बैंक में शाखा प्रबंधक द्वारा केवाईसी निरीक्षण करने उपरांत पंजीयन कराने के 15 दिवस के अंदर में राशि का हस्तातरंण कर दिया गया। इस योजना का लाभ पाते ही मैने अपनी सिलाई सेंटर प्रारंभ कर दी है जिससे मेरी आजीविका अच्छे से चलने लगी। योजना से लाभांवित होने पर श्रीमती आरती गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा नगर पालिका शहडोल का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती आरती गुप्ता अब अब महीने में 08-10 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर रही है। प्रस्तुतकर्ता- श्री जी०एस० मर्सकोले

Created On :   30 Aug 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story