लॉयड्स मेटल्स कंपनी के खिलाफ "आप' का प्रदर्शन

AAP protest against Lloyds Metals Company
लॉयड्स मेटल्स कंपनी के खिलाफ "आप' का प्रदर्शन
चंद्रपुर लॉयड्स मेटल्स कंपनी के खिलाफ "आप' का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर) । घुग्घुस स्थित लॉयड्स मेटल्स कंपनी के खिलाफ व विविध मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा 7 जून से अन्नत्याग श्रृंखला अनशन शुरू है। अनशन को 5 दिन बीतने के बावजूद लॉयड्स मेटल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा व शासन, प्रशासन, जिले के पालकमंत्री, विधायक व सांसद इस विषय पर अनदेखी कर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दे रहे हैं। ऐसे में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने लॉयड्स कंपनी के गेट के सामने दस्तक दी। वहां कोई न होने की बात कहकर उन्हें टालमटोल करने का प्रयास किया। यह देखते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील मुसले ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया।

मंगलवार तक कोई हल नहीं निकाला गया तो कंपनी के निषेध में मोर्चा निकालकर कंपनी को ताला ठोका जाएगा। वहीं सुरजागड से आनेवाला लोह खनिज, जो गड़चिरोली जिले के एटापल्ली तहसील से ट्रकों से ओवरलोड यातायात हो रहा है।  नियमों की धज्जियां उड़ाकर यातायात कर ट्रकों पर किसी भी तरह की त्रिपाल नहीं रहता। इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग उपप्रादेशिक अधिकारी की ओर की गई है। इस समय आप के मुसले, भिवराज सोनी, मयूर राईकवार, एड. सुनिता पाटील, घुग्घुस महिला शहर अध्यक्ष उमा तोकलवार, आम आदमी पार्टी शहर अध्यक्ष अमित बोरकर सोनम शेख, विपश्यना धणविजय, अंजली नगराले, पुनम वर्मा, सिकंदर सागोरे, सुनील सदभैया, जस्मिन शेख, आरती आगलावे, सुजाता बोदेले, रूपा काटकर, मीना पोटफोडे, अभिषेक सपडी, संदीप पथाडे, विकास खाडे, आशीष पाझारे, करण बिऱ्हाडे, जस्मित सिंह, अक्षय ठाकुर, मुकेश पांडे, प्रवीण सोलंके, कविता टिपले आदि उपस्थित थे। 

Created On :   13 Jun 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story