बिजली की प्रस्तावित मूल्यवृद्धि के खिलाफ ‘आप’ उतरी सड़क पर  

aap on the road against the proposed electricity price hike
बिजली की प्रस्तावित मूल्यवृद्धि के खिलाफ ‘आप’ उतरी सड़क पर  
ज्ञापन सौंपा बिजली की प्रस्तावित मूल्यवृद्धि के खिलाफ ‘आप’ उतरी सड़क पर  

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । आम आदमी पार्टी  ने सोमवार को यहां के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर बिजली के प्रस्तावित मूल्यवृद्धि के खिलाफ धरना आंदोलन किया। ज्ञापन में आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन की कालावधि में बिजली वितरण कंपनी ने बिजली की दरों में 20 फीसदी वृद्धि की थी। लॉकडाउन के दौरान लोगों के सभी प्रकार के रोजगार पूरी तरह बंद हो गए थे। बावजूद इसके मूल्यवृद्धि कर बिजली कंपनी ने लोगों को मुसीबत में डाला। वर्तमान में एक बार फिर बिजली की दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव कंपनी ने सरकार के समक्ष पेश किया है। वर्तमान में सभी प्रकार के आवश्यक सामग्रियों के दामों में वृद्ध्रि हुई है। ऐसे में यदि बिजली की दरों में भी वृद्धि  हुई तो आम नागरिकों की कमर पूरी तरह टूट जाएगी। इसी कारण आप कार्यकर्ताओं ने बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया। अांदोलन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण सावसाकडे, महिला संयोजिका मीनाक्षी खरवडे, सोनल नन्नावरे, संतोष कोटकर, अल्का गजभे, नामदेव पोले, डा. देवेंद्र मुनघाटे, दिवाकर साखरे, खेमराज हस्ते, हितेंद्र गेडाम, मुनिराज झरकर, गजानन भोयर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कुरखेड़ा में जलाई गई बिजली बिलों की होली 
कुरखेड़ा. लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच बिजली की दरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव बिजली वितरण कंपनी द्वारा सरकार को पेश करने के कारण संतप्त आप कार्यकर्ताओं ने यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन आंदोलन किया। इस समय कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की होली जलाकर प्रस्तावित मूल्यवृद्धि का निषेध किया। आंदोलन में तहसील संयोजक ईश्वर ठाकुर, ताहिर शेख, अनिकेत आकरे, दीपक धारगाये, गोकुल यावलकर, अतुल सिंद्राम, चेतन मैंद, पंकज राऊत, शशिकांत देशमुख, निखिल जाले, प्रकाश रक्षे, नीलेश बसोना, प्रदीप जनबंधू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Created On :   28 March 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story