बवाल: अमानतुल्लाह की जीत का जश्न बनाना परिजनों को पड़ा भारी, पुलिस ने की पिटाई

Aap mla amanatullah khan meerut family relatives meerut police assault
बवाल: अमानतुल्लाह की जीत का जश्न बनाना परिजनों को पड़ा भारी, पुलिस ने की पिटाई
बवाल: अमानतुल्लाह की जीत का जश्न बनाना परिजनों को पड़ा भारी, पुलिस ने की पिटाई

डिजिटल डेस्क, मेरठ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं अब उनके ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके परिजनों को अमानतुल्लाह के जीत का जश्न बनाना भारी पड़ गया। मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने उनकी पिटाई की है। 

दरअसल मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में आप विधायक अमानतुल्लाह के परिजनों और रिश्तेदारों उनकी जीत पर जश्न मना रहे थे और मिठाई बांट रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तभी पुलिस वहां पहुंची और मारपीट की। पुलिस ने महिलाओं से भी अभद्रता की। 

लड़की ने किया लड़के को प्रपोज, मना करने पर किया ब्लेड से हमला

वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस ने कहा है कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। उनको समझाया गया कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे माहौल खराब हो। इसके बाद उनको रोका गया। यूपी पुलिस का कहना है, "बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मारपीट का आरोप गलत है।"

Created On :   13 Feb 2020 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story