- Home
- /
- आम आदमी पार्टी ने तहसील कार्यालय पर...
आम आदमी पार्टी ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । किसान, सुशिक्षित बेरोजगार और आम नागरिकों की विभिन्न मांगों का निवारण करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां के तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय तहसीलदार के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन भिजवाया गया। ज्ञापन में आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिंदे पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। अपने ज्ञापन मंं आप ने बताया कि, जून और अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि में जिले के अधिकांश किसानों की फसलें तबाह हुई। लेकिन सरकार द्वारा दिए गये आश्वासन के अनुसार नुकसानग्रस्त किसानों को वित्तीय मदद नहीं दी गयी। समूचे राज्य में सूखा घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए मदद घोषित करना, खेतिहर मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाना, खेती में सिंचाई के लिए प्रतिदिन 12 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू रखना अादि मांगों काे लेकर आंदोलन किया गया। आंदोलन में आम आदमी पार्टी के कुरखेड़ा तहसील संयोजक ईश्वर ठाकुर, सहसंयोजक पंकज डोंगरे, दीपक धारगाई, शहजाद हाशमी, चिखली शाखा के सचिव प्रकाश राक्षे, साईनाथ कोंडावार, मनीष सहारे, अतुल नेवारे, तहिस शेख, तहसील सदस्य हीरालाल चौधरी, एजाज शेख, साईनाथ कोंडावार, सोनू रहांगडाले, अयाज सैयद, उपेंद्र तावाडे समेत अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   6 Dec 2022 2:38 PM IST