मवेशियों को लाद कर ले जा रहा वाहन पकड़ाया 

A vehicle carrying cattle was caught
मवेशियों को लाद कर ले जा रहा वाहन पकड़ाया 
दबिश मवेशियों को लाद कर ले जा रहा वाहन पकड़ाया 

डिजिटल डेस्क, सावली चंद्रपुर।  मवेशियों की तस्करी होने की गुप्त सूचना सावली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने 17 नवंबर को खेडी फाटा चौराहा पर सुबह 9.30 से 10 बजे के करीब नाकाबंदी की। इस दौरान मवेशियों की गौवंश तस्करी करने वाले एक पिकअप वाहन को पुलिस ने रोककर तलाशी ली, तो उसमें मवेशी दिखाई दिए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सहित 8 मवेशी व वाहन को जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरुण बाबूराव निकोडे (50), संगम विनोद कोल्हटकर (19) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम धारा 5अ. 5ब. प्राणी प्रताड़ना प्रतिबंध की धारा 11 (1) डीएफ,  महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 119 मोटर वाहन कानून 83/177 के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 3 लाख 80 हजार का माल जब्त किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, थानेदार आशीष बोरकर के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल दर्शन लाटकर, विशाल दुर्योधन, धीरज पिदुरकर ने की। आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

 

Created On :   20 Oct 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story