किन्ही में हुआ अनूठा समारोह ,गांव वालों ने धूमधाम से किया पपी का नामकरण

A unique ceremony took place in Kinhi, the villagers christened the puppy with great fanfare.
किन्ही में हुआ अनूठा समारोह ,गांव वालों ने धूमधाम से किया पपी का नामकरण
चंद्रपुर किन्ही में हुआ अनूठा समारोह ,गांव वालों ने धूमधाम से किया पपी का नामकरण

डिजिटल डेस्क, ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)। आपने अभी तक परिवार में किसी बच्चे के नामकरण समारोह के बारे में सुना होगा, लेकिन ब्रम्हपुरी तहसील के एक गांव किन्ही में पपी का नामकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांववालों ने परिवार के घर पहुंचकर बधाई दी। पपी (श्वान का पिल्ला) का नामकरण समारोह विधि विधान से संपन्न हुआ। तारीख थी 16 नवंबर और वक्त था शाम 5 बजे, जब हनुमान मंदिर के सामने बड़ी संख्या में गांववालों का जमावड़ा लगा। इस मौके पर पपी का नाम दत्तात्रय रखा गया। जिसके पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी अनुसुया यादव सहारे ने उठा ली है। 5-6 वर्षों से पपी की मां घरों में बचा हुआ भोजन खा रही थी। उसका शांत स्वभाव सारे गांव वालों को भा गया था। इसलिए उससे सभी प्यार करते थे। कुछ दिन पहले जब उसने पिल्ले को जन्म दिया, तो मोहल्ले वाले और गांव के रहवासी रवींद्र प्रधान ने मनोज सहारे के साथ अपने खर्च से पपी का नामकरण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके बाद विधि अनुसार नामकरण संस्कार संपन्न हुआ।
दत्तात्रय नामक इस अनूठे समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में गांववाले उपस्थित थे। अनुसुया यादव सहारे, रंजना प्रधान, विमल धोटे, शेवंता सदाफले, विमल भागडकर, पार्वता भरै, साधना सहारे, रवींद्र प्रधान, यादव सहारे, किसन राऊत, भगवान बगमारे, सुधाकर भर्रे, मनोज सहारे, दिनेश दोनाडकर इन सभी के प्रयास से आयोजन सफल रहा। इस अनूठे प्रयास ने एक बार फिर पशु प्रेम का शानदार उदाहरण पेश किया है। 
 

Created On :   19 Nov 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story