- Home
- /
- गोंदिया ले जाया जा रहा 30 क्विंटल...
गोंदिया ले जाया जा रहा 30 क्विंटल चावल से लदा ट्रक पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दस्ते ने बुधवार को दर्यापुर फाटे के पास एक ट्रक में ले जा रहा 30 हजार 540 किलो चावल जब्त किया है। यह चावल कहां से लाया इस बाबत ट्रक चालक कोई समाधानकारक जवाब नहीं देने के कारण आखिर ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। बताया गया है कि यह माल गोंदिया ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार एमएच 40-बीएल 7107 नंबर के ट्रक से चावल की अवैध यातायात होने की जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले के दल ने सिराज खान मेहमुद खान (25, खोलापुर) को हिरासत में लिया है। 7 लााख 75 हजार रुपए कींमत बिक्री के लिए वह गोंदिया ले जा रहा था। इस तरह की जानकारी पुलिस को मिली। इस माल बाबत ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह माल भातकुली निवासी अमोल सुरेश महल्ले का है। लेकिन उसके पास इस माल की खरीदी बाबत कोई बिल अथवा कागजात नहीं मिले। जिससे वह माल शासकीय है या नहीं ? उसकी खरीदी बाबत के कागजात जांचने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने चावल समेत ट्रक वलगांव पुलिस के हवाले कर दिया है।
Created On :   20 Oct 2022 1:09 PM IST