- Home
- /
- खलिहान में दो दिन से बेसुध पड़ी...
खलिहान में दो दिन से बेसुध पड़ी महिला के लिए फरिश्ता बनकर आया शख्श, पहुंचाया अस्पताल
डिजिटल डेस्क, बीड । पूरे राज्य में कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है । बड़े शहरों में कोरोना मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिल रहा है । ग्रामीण इलाकों में हालात बिगड़ रहे हैं। तालुका के नालवंडी गांव में एक बेहद गंभीर घटना घटी । गांव का पूरा गुजर परिवार कोरोना से ग्रसित था । परिवार का इलाज चल रहा था। अस्पताल में भर्ती था। लेकिन उनके ही परिवार की नब्बे साल की बुजुर्ग महिला घर पर ही थी। दादी गंभीर रूप से बीमार हो गईं लेकिन दो दिन से घर पर कोई नहीं था जिस वजह से वह एक खलिहान में पड़ी थी । कोरोना के डर से कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा । यह जानकारी कोरोना योद्धा विजयसिंह बांगर को मिली। बिना विजयसिंह नालवंडी गांव गये और खुद दादी को उठाकर इलाज के लिए बीड लेकर गए। बाद में उन्हें बीड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया । बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है । विजयसिंह बांगर ने एक 90 साल की दादी की जान बचा ली ।
Created On :   15 May 2021 3:03 PM IST