बन रहा नया सिस्टम, दो-तीन दिन हल्की फिर होगी भारी बारिश

A new system is being made, there will be light rain again for two-three days
बन रहा नया सिस्टम, दो-तीन दिन हल्की फिर होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान बन रहा नया सिस्टम, दो-तीन दिन हल्की फिर होगी भारी बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।   साथ ही वातावरण में भी नमी बनी रही। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश का संभावना जताई है। इसके बाद नया सिस्टम तैयार होने के कारण 12, 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज किया गया। वातावरण में दिन भर नमी और हल्की बारिश चलती रही। इससे सुबह आर्द्रता 100 प्रतिशत और शाम को भी 100 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में नागपुर में 8.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मानसून ट्रफ मध्य भारत में है, जारी रहेगी हल्की बारिश
नागपुर में भारी बारिश का दौर निकल गया है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश हो रही थी, जो कि अब मध्यप्रदेश की ओर निकल गई है। हालांकि मानसून का ट्रफ फिलहाल मध्य भारत में हैं इसलिए बारिश का दौर बंद नहीं होगा। कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जारी रहेगी। इसके बाद फिर से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है, जो कि 12 सितंबर को तट से टकराएगा। इसका असर मध्य भारत में हाेगा। नागपुर में भी इसका प्रभाव 12, 13 और 14 सितंबर को होगा। तीनों दिन भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

Created On :   9 Sept 2021 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story