किसानों की समस्याओं को लेकर विधानभवन पर निकाला जाएगा मोर्चा

A march will be taken out on the Vidhan Bhavan regarding the problems of the farmers
किसानों की समस्याओं को लेकर विधानभवन पर निकाला जाएगा मोर्चा
चंद्रपुर किसानों की समस्याओं को लेकर विधानभवन पर निकाला जाएगा मोर्चा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्य में भारी बारिश से धान, सोयाबीन, कपास, बाग जैसी तमाम फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खर्च निकालना मुश्किल होने के कारण किसान आर्थिक संकट में हैं। हालांकि, केंद्र और राज्य के शासकों के पास किसानों की पीड़ा को समझने की फुर्सत नहीं है। इसलिए, किसानों के मुद्दों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा नागपुर विधानमंडल मोर्चा निकाला जाएगा। इसमें चंद्रपुर जिले से करीब नौ से दस हजार किसान हिस्सा लेंगे ऐसी जानकारी पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
भारी बारिश के कारण फसलों का नुकसान हुआ। राज्य में सूखा घोषित करें, प्रति एकड़ 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की जाए ऐसी मांग की गई थी। हालांकि राज्य सरकार ने कोई मांग पूरी नहीं की। उम्मीद थी कि संकट में फंसे किसानों को फसल बीमा की राशि मिल जाएगी। हालांकि यह राशि अभी तक नहीं मिली है। वहीं जिन कृषि पंपों का बिल बकाया है, उनकी बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है। सरकार की इस भूमिका से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसलिए किसानों के सवालों को लेकर विधान भवन पर किसान मोर्चा निकाला जाएगा। इस अवसर पर एनसीपी प्रवक्ता प्रवीण कुंटे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेंद्र वैद्य, शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड़, युवक कांग्रेस के प्रदेश कार्याध्यक्ष नितीन भटारकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  गठबंधन के लिए सिर्फ बीजेपी-शिंदे गुट ही नहीं : महाविकास अघाड़ी में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस आज भी एकजुट हैं। सभी पार्टियां आने वाले चुनावों में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने के लिए कदम उठा रहीं हैं। मुश्रीफ ने कहा कि सिर्फ बीजेपी और शिंदे गुट से गठबंधन नहीं होगा।
 

Created On :   6 Dec 2022 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story