मां के साथ मारपीट कर रहा था पुत्र, पड़ोसियों के बीच बचाव मारपीट से हुई मौत

A man murder due to assualted by villagers in rewa district of MP
मां के साथ मारपीट कर रहा था पुत्र, पड़ोसियों के बीच बचाव मारपीट से हुई मौत
मां के साथ मारपीट कर रहा था पुत्र, पड़ोसियों के बीच बचाव मारपीट से हुई मौत

डिजिटल डेस्क रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत अघोरी गांव में पड़ोसियों ने एक युवक की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी । बताया गया है कि अघोर निवासी रामजीत रावत 35 वर्ष कल शाम अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था रामजीत मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त है । मां कसम जब खेत से वापस आई तो उसे कमरे की चाबी नहीं मिली जिस पर उसने अपने पुत्र रामजीत से चाबी मांगी इसी बात को लेकर रामजीत ने अपनी मां के साथ मारपीट शुरु कर दी । बचाव के लिए चीख पुकार मचाने पर पड़ोसी रामजीत के घर पहुंचा जिस पर राम ने पड़ोसी के साथ भी मारपीट की ।  जानकारी मिलने पर पड़ोसी के परिजन मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर रामजीत को लाठियों से पीटा जिससे रामजीत के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में काफी चोटें आई । परिवार वाले घरेलू उपचार कर घायल रामजीत को घर पर ही रात भर रखे रहे सुबह उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई । जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय रीवा से एस एस एल टीम अघोरी गांव पहुंची पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है
पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार - अपने ही पिता के हत्यारे पुत्र को आज सिरमौर थाना प्रभारी के नेतृत्व में  गिरफ्तार कर लिया गया । मामला यह है सिरमौर निवासी अभिलाष नामदेव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आये दिन अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था । इसी क्रम में 19 फरवरी के दिन वह रात में अपने घर आया और अपनी माँ से पत्नी के बारे में पूछने लगा, जिस पर माँ ने कुछ भी बताने से मना कर दिया । जब माँ ने आरोपी को उसकी पत्नी के बारे में कुछ नहीं बताई तो वह अपनी माँ से मारपीट करने लगा । माँ-पुत्र के बीच मारपीट होता देखकर मृतक रोहणी प्रसाद नामदेव बीच-बचाव करने आ गया । पिता द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी ने तैश में आकर पुत्र ने पिता के सिर में हथौड़ा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । गंभीर रूप से घायल पिता को सिरमौर प्राथमिक उपचार करने के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया जहां आज सुबह 4 बजे इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई । पिता की मौत की खबर लगने पर आरोपी पुत्र फरार हो गया था, जिसे दविस देकर सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । निरीक्षक रविकांत डेहरिया व उनकी टीम के द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।

 

Created On :   24 Feb 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story