शिकायतों से तंग आकर की थी सगी चाची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

a man killed his aunty in narsinghpur district of MP
शिकायतों से तंग आकर की थी सगी चाची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शिकायतों से तंग आकर की थी सगी चाची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । तहसील मुख्यालय गोटेगांव में रंगपंचमी के दिन, दिन दहाडे हुई वृद्धा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस घटना को वृद्धा के रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया था। आरोपी ने शिकायतों से तंग आकर वृद्धा की गला दबाकर हत्या की थी तथा सोने के जेवरात एवं मोबाइल लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके माल बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी बंटी उर्फ दयालदास पिता हीराचंद कृपलानी 35 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड गोटेगांव ने पुलिस को बताया कि मृतिका लक्ष्मीबाई पति स्वर्गीय बच्चामल कृपलानी 72 वर्ष रिश्ते में उसकी चाची थी। मृतिका उसके पिता से लगातार उसकी झूठी शिकायतें करती थी तथा उसे बदनाम करती थी इससे वह बेहद तंग हो गया, इसी के चलते उसने मृतिका का गला घोटकर हत्या कर दी।
चाय पीने के बहाने पहुंचा घर
आरोपी ने बताया कि मृतिका उसकी सगी रिश्तेदार थी। मंगलवार 6 मार्च को अपरांह 4 बजे वह मृतिका के घर पहुंचा तथा चाय पीने को कहा, वह लगभग 10 मिनिट तक बातचीत करता रहा और मौका पाकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा सोने के जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गया। सामान उसने पुलिस के हवाले कर दिया।
पोस्टमार्टम से हुआ था हत्या का खुलासा
ज्ञातव्य है कि लक्ष्मीबाई घर में मृत अवस्था में पाई गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पीएम करने वाले डॉक्टर ने मृत्यु का कारण गला घोटना बताया था। इस आधार पर पुलिस ने धारा 450, 302 भादवि के तहत अपराध कायम करके विवेचना में लिया था।
इनकी रही भूमिका
इस मामले का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी गोटेगांव पीएस बालरे के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सोनी, उपनिरीक्षक गायत्री गुप्ता, प्रधान आरक्षक पुनीत, आरक्षक लक्ष्मी, भास्कर, राजेन्द्र, सतेन्द्र, विनय कोरी की भूमिका रही।

Created On :   9 March 2018 2:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story