वेल्ट हंगर हिल्फ संगठन का चार सदस्यीय दल सुन्दरा ग्राम पहुंचा 

A four-member team of Welt Hunger Hilf organization reached Sundara village
वेल्ट हंगर हिल्फ संगठन का चार सदस्यीय दल सुन्दरा ग्राम पहुंचा 
पन्ना वेल्ट हंगर हिल्फ संगठन का चार सदस्यीय दल सुन्दरा ग्राम पहुंचा 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जल जीवन मिशन, जल एवं स्वच्छता के कार्याें से ग्राम एवं ग्रामीण के जीवन स्तर में बदलाव को देखने के लिए गत दिनांक १६ मार्च को वेल्ट हंगर हिल्फ (डब्लूएचएच) संगठन का चार सदस्यीय दल ग्राम सुन्दरा पहँुचा। दल में जर्मनी की बिवा मेन अगुवा संस्था की अध्यक्ष कैरोलीन, डब्लूएचएच के टेक्नोलॉजी ऑफिसर तोविस, भारत में डब्लूएचएच के कार्यक्रम प्रमुख संजीव डे तथा फुटबाल फॉर वाश  के संचालक अपर्णालाल शामिल थे। डब्लूएचएच की टीम द्वारा सुन्दरा एवं दुबहैयां गांव की महिलाओं से मुलाकत करते हुए वाश परियोजना एवं स्वच्छता की समीक्षा की तथा घर-घर में नल से जल योजना को देखा। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं पंचायत के सदस्यों से पानी के संचालन, जल जांच एवं जलकर के उपयोग के विषय में जानकारी प्राप्त की। ग्राम जल स्वच्छता समिति की महिला सदस्यों ने इस दौरान उन्हें पानी के संरक्षण, गंदे पानी के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। दल सुन्दरा स्कूल पहँुचा जहां फुटबाल फॉर वाश कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा खेल-खेल में किस तरह बच्चों में स्कूल तथा घर में स्वच्छता के लिए बदलाव हुआ है इसकी जानकारी दी गई तथा बताया कि बच्चे ही नहीं बल्कि गांव के लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहे है। स्कूल के बच्चों द्वारा फुटबाल फॉर वाश के माध्यम से हांंथ धोने की आदत गंदे पानी के प्रबंधन, किचन गार्डन, वर्षा जल संरक्षण के विषय में खेल-खेल मेंं प्रदर्शन किया गया। डब्लूएचएच टीम का ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजकुमारी आदिवासी सहित अन्य सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया एवं गांव को साफ-सुथरा पानी मिले इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई तथा सभी से सहयोग की अपील की गई। सुन्दरा  में आयोजित जल संवाद कार्यक्रम में पांच ग्राम के सदस्यों में भाग लिया। प्रतिनिधियों ने इस दौरान बताया कि समर्थन संस्था जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग प्रदान कर रही है जिसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। ग्राम की कार्य योजना को जमीन में उतारने के लिए संस्था द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। 

Created On :   20 March 2023 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story