- Home
- /
- कापूस तलनी में शराबी ने युवक को...
कापूस तलनी में शराबी ने युवक को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, अंजनगांव सुर्जी (अमरावती) । तहसील के रहीमापुर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम कापूस तलनी में शराब के नशे में चूर दो युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद एक युवक गंभीर जख्मी हुआ। जिसे मंगलवार को सुबह अंजनगांव सुर्जी के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पहले रहीमापुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था किंतु मृत युवक के पिता सुरेश सगने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तरह की जानकारी थानेदार सचिन इंगले ने दी। जानकारी के अनुसार सोमवार 5 दिसंबर को शाम 7 बजे के दौरान कापूस तलनी के गांधी चौक पर स्थित एक होटल में नाश्ता करने काे लेकर नशे में चूर दो युवकों के बीच मारपीट हुई। यहां रत्नापुर निवासी ललीत अंबादास तराले (30) नामक युवक ने नितेश सुरेश सगणे (35) को लातघुसों से बुरी तरह पीटा। मारपीट में नितेश के गुप्तांग पर मार लगने से उसकी तबीयत काफी खराब हो गई। मंगलवार को सुबह उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। नितेेश के शव का पोस्टमार्टम कर अंत्यसंस्कार के लिए उसके शव को उसके रिश्तेदारों को सौंपा गया है। इस मामले में पुलिस ने मृत युवक के पिता सुरेश सगने की शिकायत पर आरोपी ललीत तराले के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया हैै।
हत्या के आरोप से बचाने मांगे 5 लाख तो युवक ने की आत्महत्या
जिले के रहीमापुर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम कुंभारगांव में 3 दिसंबर को दिनेश गौतम खंडारे नामक युवक द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है। मृत दिनेश के भाई विजय गौतम खंडारे ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि ग्राम कुंभारगांव निवासी चंदा सुरेश रायबोले नामक महिला के पति की हत्या हुई थी। जिसमें दिनेश खंडारे आरोपी था। वह हालही में जमानत पर बाहर आया था। दिनेश को हत्या के मामले से बरी करने 5 लाख रुपए की मांग चंदा रायबोले, बाबाराव तुकाराम रायबोले, अमाेल बाबाराव रायबोले व ग्राम चौसाला निवासी बालु वाहुरवाघ ने की थी। 5 लाख रुपए न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के कारण 3 दिसंबर को दिनेश ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   8 Dec 2022 5:26 PM IST