विंग कमांडर की वतन वापसी के समय पैदा हुआ बच्चा, नाम रखा अभिनंदन

A child born at the time when wing commander come back, named abhinandan
विंग कमांडर की वतन वापसी के समय पैदा हुआ बच्चा, नाम रखा अभिनंदन
विंग कमांडर की वतन वापसी के समय पैदा हुआ बच्चा, नाम रखा अभिनंदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के भिवंडी में एक दंपति ने अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है, उस बच्चे का जन्म उसी समय के आसपास हुआ, जब वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन पाकिस्तान के कब्जे से छूटकर वाघा सीमा से भारत पहुंचे थे। बता दें कि उन्होंने 27 फरवरी को अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तानी वायुसेना के विमान एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था और बाद में उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अभिनंदन जब अपने विमान से उतरे थे तब वह नियंत्रण रेखा के पार पहुंच गये थे और उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें एक मार्च की रात को रिहा किया गया था। करीब उसी समय कर्नाटक के कडप्पा के निवासी आकाश जैन की पत्नी मोनिका ने ठाणे जिले के भिवंडी में एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था।

आकाश के पिता मंगीलाल जैन ने बताया कि परिवार ने बच्चे का नाम साहसी पायलट अभिनंदन के नाम पर रखने का फैसला किया। परिवार में सभी को उम्मीद है कि वह आगे चलकर अभिनंदन की तरह ही जीवन में शानदार काम करेगा। मंगीलाल जैन ने बताया कि वैसे बच्चे के नामकरण का पारंपरिक अनुष्ठान बाद में किया जाएगा।

Created On :   5 March 2019 12:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story