एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज

A case of rape has been registered against the regional officer of MIDC.
एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज
अमरावती एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी प्रशांत पलडकर के खिलाफ मंुबई के मांडवा थाना पुलिस ने विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। लेकिन प्रादेशिक अधिकारी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है। जानकारी यह भी है कि आरोपी और पीड़िता की पहचान एक साल पहले डेटिंग एप के जरिए हुई थी। लेकिन फिलहाल मुंबई पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद सोमवार को मांडवा पुलिस का दल अमरावती पहंुच जांच में जुटा है। 
जानकारी के अनुसार रत्नागिरी से विगत कुछ माह पूर्व अमरावती एमआईडीसी में प्रादेशिक अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए प्रशांत पडलकर (36) ने अपना कामकाज संभाला था। एक साल पहले प्रशांत पडलकर की पहचान पीड़िता से डेटिंग एप पर हुई थी। जहां दोनों के बीच प्रेमसंबंध हुए। इस बीच फरवरी 2022 से फरवरी 2023 तक युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। लेकिन जब भी युवती विवाह की बात करती, तब आरोपी पडलकर हमेशा टालमटोल किया करता था। जिससे परेशान होकर युवती मंुबई स्थित पडलकर के निवासस्थान पर पहंुची। यहां पर अधिकारी पडलकर ने युवती को उसके पूरे परिवार को गायब करने की धमकी दी। जिससे युवती ने नजदीक के खारघर थाने में शिकायत की।  पश्चात यह मामला मांडवा पुलिस को सौंपा गया। फिलहाल प्रादेशिक अधिकारी प्रशांत पडलकर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि वह अमरावती स्थित एमआईडीसी कार्यालय से 9 फरवरी से अवकाश पर बताए गए है। 
 

Created On :   21 Feb 2023 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story