कोविड केयर सेंटर से निकलकर खरीदारी करने वाले तीनों संक्रमितों के खिलाफ मामला दर्ज

A case has been registered against the three infected people who have gone out of the Kovid Care Center and shopped.
कोविड केयर सेंटर से निकलकर खरीदारी करने वाले तीनों संक्रमितों के खिलाफ मामला दर्ज
कोविड केयर सेंटर से निकलकर खरीदारी करने वाले तीनों संक्रमितों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बीड ।   खुलेआम घूमते हुए खरीदारी करने वाले 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के खिलाफ वडवणी पुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि ये तीनों आरोपी कोरोना पाजिटिव हैं।  इन तीनों का वर्तमान में  वडवणी शहर के सालिंबा रोड के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है ।  कल ये लोग वहां के  स्टाफ को बताए बिना कोविड केयर सेंटर से बाहर चले गये व कुछ समय बाद खरीदारी करके लौटे।  जब उनसे वहां के स्टाफ ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हम फल खरीदने गांव गए थे ! इन संक्रमित लोगों ने सरकार द्वारा दिए गए आदेश का भी उल्लंघन किया है!   मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपक गावड़े की शिकायत पर वडवणी पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005  और महामारी अधिनियम की धारा 1897 के तहत अपराध दर्ज किया है  आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेश टाक और नितिन मीरकर कर रहे हैं।

Created On :   4 May 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story