- Home
- /
- दवा विक्रेता के गोदाम में मिला...
दवा विक्रेता के गोदाम में मिला दवाइयों का जखीरा
डिजिटल डेस्क, धारणी अमरावती। धारणी शहर के वार्ड नं 7 में राहत मेडिकल में अवैध तरीके से औषधि बिक्री की शिकायत मिलने पर अमरावती औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की । जहां मेडिकल के गोदाम में भी हजारों रुपए की अवैध तरीके से जमा की गई दवाईयां बरामद की गई। संबंधित व्यवसायी का लाईसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार धारणी के जयस्तंभ चौक से पेट्रोल पंप मार्ग पर मोहम्मद बशीर शेख शरिफ की राहत मेडिकल स्टोअर है। मेडिकल से सट कर ही दवाईयों का गोदाम भी है। जानकारी के तहत इस मेडिकल से आए दिन ग्रामीण इलाकों में बोगस डॉक्टरों को अवैध दवाईयों की सप्लाई किए जाने की शिकायत औषधि विभाग को मिली थी। जिसके तहत अमरावती से एक दल ने मेडिकल पर छापा मारा। साथ ही गोदाम पर भी कार्रवाई की गई। जहां बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रखी गई दवाईयां बरामद हुई है। जिसे लेकर मेडिकल संचालक से इस संदर्भ में पूछताछ किए जाने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर मेडिकल के गोदाम से 50 हजार रुपए की अवैध दवाईयां जब्त कर मेडिकल व गोदाम को सील किया गया है । मेडिकल व्यवसायी का लाइसेंस रदद करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
Created On :   3 Nov 2022 4:47 PM IST