भोपाल में भाजपा के महाकुंभ से वापस लौट रही बस पलटी एक की मौत , 24 घायल

A bus returning from PM Modis rally mate an accident one passenger died
भोपाल में भाजपा के महाकुंभ से वापस लौट रही बस पलटी एक की मौत , 24 घायल
भोपाल में भाजपा के महाकुंभ से वापस लौट रही बस पलटी एक की मौत , 24 घायल

डिजिटल डेस्क, दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हिंडोरिया थाना अंतर्गत ग्राम आनु फाटक के समीप बुधवार की सुबह भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होकर वापस लौट रही पन्ना जिले के रेपुरा की एक बस आनु फाटक के समीप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिससे उसमें सवार यात्रियों में से एक की मौत हो गई तथा 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया है । पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि भोपाल से रैली में शामिल होकर लौट रही भाजपा कार्यकर्ताओं की बस के आनु फाटक के समीप नाले में गिर जाने से पलट गई जिससे उसमें सवार यात्री नाले के पानी में फस गए थे जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला जा सका । इस घटना में महेश पुत्र पुरुषोत्तम सेन 50 वर्ष निवासी खेरा थाना रैपुरा जिला पन्ना की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं बस में सवार भाजपा कार्यकर्ताओं में 24 के घायल होने पर उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी लगते हैं आरटीओ  स्वाति पाठक  थाना प्रभारी हिंडोरिया विजय मिश्रा ने घटनास्थल व् जिला चिकित्सालय पहुंचकर कर घायलों  से जानकारी ली पुलिस द्वारा मामला कायम कर जांच की जा रही है।

ओवर लोड वाहनों के खिलाफ हुई चालान की कार्रवाई- ओवर लोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग के विशेष अभियान के तहत करीब आधा दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें दो बसें भी शामिल हैं। इन वाहनों से 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 30 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में ओवर लोड, बगैर परमिट व दास्तवेजों के दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग के नेतृत्व में परिवहन टीम ने नेशनल हाइवे 86 में गढ़ीमलहरा के निकट वाहन चैकिंग की। इस दौरान ओवर लोड व बगैर  स्तावेज के चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Created On :   26 Sept 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story