- Home
- /
- मगरवाड़ा : खेत से घर आ रहे युवक की...
मगरवाड़ा : खेत से घर आ रहे युवक की ओलावृष्टि से मौत
डिजिटल डेस्क मंडला। यहां भीषण ओला वृष्टि में फंसे एक बैगा युवक की मौत हो गई । ओलों की मार से मृतक न केवल घायल हो गया था बल्कि ठंड के कारण उसका शरीर बुरी तरह अकड़ गया था जिससे उसकी मौत ंहो गई । मोतीनाला थाना क्षेत्र के मगरवाड़ा में खेत से घर आ रहे युवक पर ओलावृष्टि हो गई। जिससे वह अकड़ गया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बताया गया है कि अमरलाल पिता धानूलाल बैगा 30 वर्ष निवासी मगरवाड़ा खेत में था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। युवक खेत में बनी झोपड़ी में छिपा लेकिन तेज बारिश के कारण भींग गया। बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। तेज बारिश होने के कारण देरशाम घर वापस आने लगा। युवक पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की मार पड़ी। बारिश और ओलावृष्टि के कारण युवक अकड़ गया। घर तक युवक नहीं आ पाया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों केा सुबह लगी। जब अमरलाल वापस नहीं आया। परिजनों ने देखा कि रास्ते में मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि यहां पिडले दो दिनों में ओला वृष्टि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगोंके घायल हाने की खबरें है किंतु मौत का यह एक ही मामला है । पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मर्ग की जांच प्रारंभ कर दी है।
देर शाम वनाचंल में ओलावृष्टि
देर शाम वनांचल में ओलावृष्टि हुई है। कान्हा नेशनल पार्क के इलाके के अलावा मवई और मोतीनाला क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। यहां ग्रामीण इलाके में वर्फ की चादर बिछ गई है। ग्राम पंचायत बादरवाड़ी के मालूमझोला में जमकर ओले गिरे है। यहां घरों के ऊपर वर्फ की चादर जम गई। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। गेंहू की फसल भी बिछ गई है।
Created On :   14 Feb 2018 2:43 PM IST