- Home
- /
- राज्य के 980 लोगों ने लगाई21 कि.मी...
राज्य के 980 लोगों ने लगाई21 कि.मी की दौड़
डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रतिवर्षानुसार अमरावती मैराथॉन एसोसिएशन द्वारा रविवार को राज्यस्तरीय हाफ मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया । स्पर्धा में अमरावती के खिलाड़ियों के साथ विविध विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत कुल 980 लोगों ने सहभाग लेकर कुल 21 किलोमीटर की दाैड़ लगाई। स्थानीय विभागीय क्रीड़ा संकुल में रविवार की सुबह 6 बजे विधायक सुलभा खोडके व राकांपा प्रदेश महासचिव संजय खोडके ने हरी झंडी दिखाकर मैराथाॅन स्पर्धा की शुरुआत की। इस मैराथॉन का मार्ग क्रीड़ा संकुल से पंचवटी, वेलकम प्वाइंट, बियाणी चौक, मार्डी रोड पेट्रोलपंप से विद्यापीठ, बियाणी, इर्विन से राजापेठ उड़ानपुल होकर जिला क्रीड़ा संकुल में मैराथॉन का समापन हुआ। इस 21 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष व 10 किलोमीटर की दौड़ में महिलाएं व 5 किलोमीटर की दौड़ में 21 से कम आयु के खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था। जिसमें मुंबई, पुणे, नाशिक, औरंगाबाद, जलगांव, अकोला, बुलढ़ाणा, यवतमाल व सअमरावती के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विशेष तौर से मैराथाॅन में जिलाधीश कार्यालय, नियोजन विभाग, राजस्व विभाग, संभागीय आयुक्त कार्यालय, आरटीओ, जिला परिषद कोर्ट, वनविभाग व पुलिस विभाग के अलावा शहर के नामी लोगों ने दौड़ लगाई। इस समय अमरावती मैराथॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप पाटील, उपाध्यक्ष अतुल पाटील, सचिव सुभाष गावंडे, किशोर वाठ, अतुल वानखडे, वासुदेव भोंगे, सतीश दवंडे, श्रीनिवास उदापुरे,गजानन धर्माले, नरेंद्र पंचालिया, शशिकांत चौधरी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   17 Oct 2022 12:44 PM IST