- Home
- /
- औरंगाबाद में 93 मरीज बढ़े, गड़चिरोली...
औरंगाबाद में 93 मरीज बढ़े, गड़चिरोली और चंद्रपुर में 4-4, गोंदिया में 15 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में मंगलवार को कोरोना के 93 मरीज बढ़े। जिससे आंकड़ा 2918 पर जा पहुंचा है। जिसमें से अभी तक 1549 मरीज कोरोनामुक्त भी हुए हैं। 1211 का उपचार जारी है। जबकि 158 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। मंगलवार की सुबह मुकुंदवाडी (1), कैसर कालोनी (1), बेगमपुरा (2), चेलीपुरा (1), उस्मानपुरा (1), रहमानिया कॉलोनी (1), ईटखेडा (2), चिकलथाना (4), वैजापुर (1), गारखेडा परिसर (4), खोकड़पुरा (1), न्यु विशाल नगर (1), बायजीपुरा (1), आंबेडकर नगर (2), बंजारा कॉलोनी (2), एस.टी. कॉलोनी (1), एन-9 सिडको (3), पुंडलिक नगर (3), छत्रपति नगर (2), जिन्सी राजा बाजार (2), शहानुरवाडी (11), जवाहर कॉलोनी (11), जालान नगर (1), वडजे रेसिडेन्सी (1), सिल्क मिल कॉलोनी (1), शिवाजीनगर (2), रोजा बाग दिल्ली गेट (2), बन्सीलाल नगर (1), बालाजी नगर (1), भाग्यनगर (3), कोहिनुर कॉलोनी (1),एन-11 सिडको (3), जयभवानी नगर (1), गादिया विहार (2), दिवानदेवडी (1), सिडको (1), वाहेगांव (1), एन-11, टीवी सेंटर (1), शांतिपुरा, छावणी (1), रहीम नगर (1), प्रकाश नगर (1), बुध्द नगर (1), हडको, टीवी सेंटर (1), सुधाकर नगर (1), न्यू हनुमान नगर (1),दुधड (1), कानडगांव, तहसील कन्नड़ (1), देवगांव रंगारी (1),लक्ष्मीनगर (1), वालूज (1) इन परिसरों में मरीज मिले। जिसमें 54 पुरुष व 39 महिला शामिल है।
चंद्रपुर में मिले चार पॉजिटिव
चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 को पार कर गया है। मंगलवार 16 जून को दोपहर मेें ब्रह्मपुरी का एक तथा देर शाम आयी रिपोर्ट में बल्लारपुर के २ और राजुरा के १ इस तरह 4 संक्रमित मिले हैं जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है।
गड़चिरोली में चार दिन बाद तीन नए मरीज
गड़चिरोली जिले में चार दिन बाद फिर तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नई दिल्ली से लौटे दो और चंद्रपुर जिले से आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यह तीनों ही मरीज जिले की मुलचेरा तहसील में संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए थे। इन नये मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 51 पर पहुंच गयी है। जिनमें से 10 उपचाररत हैं, अन्य स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
भंडारा जिले में फिर मिले दो संक्रमित
मुंबई और पुणे से लौटे 35 और 22 वर्षीय दो युवक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों युवक पवनी तहसील के हैं। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 53 पर पहुंच गई है। इनमें से एक १४ जून को तथा दूसरा 15 जून को मुंबई से लौटा था।
गोंदिया में 15 नए मरीजों का इजाफा
गोंदिया जिले में 16 जून को 15 और नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 101 पर पहुंच चुकी है। खाड़ी देश के कतर से तिरोड़ा लौटे और 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे पूर्व दुबई से लौटे 17 लोगों में संक्रमण पाया गया था जिनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा गोंदिया तहसील में भी दो मरीज मिले हैं जो दिल्ली से लौटने के बाद संक्रमित पाए गए हैं।
यवतमाल जिले में 1 मृत, 11 और पॉजिटिव
यवतमाल जिले के दारव्हा तहसील मुख्यालय में मंगलवार 16 जून को 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। साथ ही इसी तहसील के और 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इन नये मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 197 पर पहुंच गई है जिनमें से 44 लोगों का इलाज चल रहा है। दारव्हा निवासी उक्त व्यक्ति की मंगलवार को उसके घर में ही मृत्यु हो गई थी जिसके थ्रोट स्वैब की जांच में वह संक्रमित पाया गया। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के कारण यह सभी संक्रमित हुए, ऐसी खबर है। 1१ संक्रमितों में एक ७० व एक ६६ वर्षीय पुरूष, १२ वर्ष के दो और ७ व ६ वर्ष के, इस प्रकार 4 बालक, ४६ वर्ष, ३५ वर्ष, २३ वर्ष तथा २१ वर्ष की महिलाएं और १६ वर्षीय, ६ वर्षीय और १ वर्षीय बालिका का समावेश हैै।
अमरावती में संक्रमण के 16 नए मामले
अमरावती जिले में मंगलवार को संक्रमण के 16 नये मरीज पाये गए हैं। इसके बाद संक्रमितो की संख्या ३६४ हो गई है। इनमें से २६३ मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि १७ लोग जान भी गंवा चुके हैं। मंगलवार को मिले मरीजों में बडनेरा की पुरानी बस्ती के मालीपुरा निवासी २९ वर्षीय पुरुष, २३ वर्षीय पुरुष, ४५ वर्षीय महिला, इसी क्षेत्र के समीप स्थित कंपासपुरा निवासी १७ वर्षीय युवती, बडनेरा की नई बस्ती में स्थित जयस्तंभ चौक निवासी ३० और ६० वर्षीय पुरुष, पठाण चौक निवासी ४३ वर्षीय पुरुष, टाकरखेडा संभू निवासी ४७ वर्षीय पुरुष, सक्करसाथ सराफा निवासी २८ वर्षीय पुरुष, चंादुर बाजार निवासी २६ वर्षीय पुरुष तथा नागपुर में संक्रमित पायी गयी अमरावती की महिला के परिवार की २६ वर्षीय महिला का समावेश है। इनके अलावा शाम में सार्इं नगर निवासी ५६ वर्षीय पुरूष, वन विभाग के कार्यालय में कार्यरत १८ वर्षीय युवती, बडनेरा निवासी ३७ और ४३ वर्षीय पुरूष भी संक्रमित पाए गए हैं।
Created On :   16 Jun 2020 10:11 AM GMT