दिल्ली में कोरोना के 920 नए मामले 13 मरीजों की मौत

920 new cases of corona in Delhi 13 patients died
दिल्ली में कोरोना के 920 नए मामले 13 मरीजों की मौत
कोविड-19 दिल्ली में कोरोना के 920 नए मामले 13 मरीजों की मौत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अब थमने लगे हैं, शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 1000 से कम दर्ज किए गए, राजधानी में लगातार दूसरे दिन करीब 900 मामले सामने आए हैं, हालांकि मृत्यु के आंकड़ों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 920 मामले सामने आए हैं, वहीं 13 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26, 060 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1388 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 1.68 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 46031 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4331 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 589 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 154 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 371 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

238 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं। साथ ही 199 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 60 संक्रमित मरीजों को वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है। दिल्ली में कुल 2805 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,50,516 हो गया है। अब तक 18,20,125 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   12 Feb 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story