चार ग्राम पंचायतों की 35 सीटों के लिए 92 उम्मीदवार मैदान में

92 candidates in fray for 35 seats in four gram panchayats
चार ग्राम पंचायतों की 35 सीटों के लिए 92 उम्मीदवार मैदान में
18 को मतदान चार ग्राम पंचायतों की 35 सीटों के लिए 92 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल  डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)। चिमूर तहसील के चार ग्रामपंचायत में 12 वार्ड के लिए 76 उम्मीदवार  तथा चार सरपंच पद के लिए 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।सावरी (बीड), आमडी (बेगडे), रेंगाबोली व सोनेगांव (वन) इन चार ग्रामपंचायों में रणसंग्राम शुरू है। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा। 20 दिसंबर को मतगणना होकर परिणाम घोषित होंगे। 4 ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए 16 तथा सदस्य पद के लिए 76 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है। खडसंगी गांव का जिप क्षेत्र में समावेश होने से चारों ग्रामपंचायतों को बड़ा राजनीतिक महत्व  है। जिप की पूर्व उपाध्यक्ष रेखा कारेकर का सावरी (माकोना) यह गांव है, तो आमडी (बेगडे)  पंचायत समिति के पूर्व सभापति व भाजपा के तहसील अध्यक्ष राजू पाटील झाडे का मूल गांव है, जिससे इन गांवों के ग्रापं चुनाव में सभी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। 9 सदस्य संख्या वाली सावरी (बीड) ग्रामपंचायत में सर्वाधित उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै। सरपंच पद के लिए 8 तथा सदस्य पद के लिए 27 उम्मीदवार है। इसके बाद आमडी (बेगडे) में सरपंच पद के लिए 3 तथा सदस्य के लिए 18 , रेंगाबोडी ग्रापं में सरपंच के लिए 2 व सदस्य पद के लिए 13 उम्मीदवार, सोनेगांव (वन) ग्रापं में 1 सदस्य निर्विरोध चुना गया। जिससे 6 जगह के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें सरपंच पद के लिए 3 तथा सदस्य पद के लिए 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  मतदान के अंतिम तीन दिन होने से उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता तक पहुंच रहे हैं। 4 ग्रामपंचायत के लिए 18 दिसंबर को चुनाव होकर 20 दिसंबर को तहसील कार्यालय में मतगणना होगी। 


 

Created On :   16 Dec 2022 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story