- Home
- /
- सदस्य पद के लिए 90 और सरपंच के लिए...
सदस्य पद के लिए 90 और सरपंच के लिए आए 58 नामांकन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की 14 तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया सोमवार 28 नवंबर से शुरू है। नामांकन जमा करने के मंगलवार को 14 तहसील के सरपंच के लिए 58 और सदस्य के लिए 90 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए। नामांकन उठाने व दाखल करने की प्रक्रिया और 3 दिन तक यानि 2 दिसंबर तक शुरू रहेगी। 5 दिसंबर को नामांकन की छंटनी होगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को अमरावती तहसील में सरपंच पद के लिए 4 और सदस्य के लिए 2 नामांकन दाखिल किए। मोर्शी तहसील में सरपंच के लिए 1 नामांकन दाखिल हुआ। अचलपुर तहसील में सरपंच पद के लिए 3 और सदस्य के लिए 7, चांदुर बाजार तहसील में सरपंच के लिए 13 और सदस्य के लिए 37 नामांकन दाखिल हुए।
दर्यापुर तहसील में सरपंच के लिए 5 व सदस्य के लिए 6 तथा धारणी तहसील में सरपंच पद के लिए 7 व सदस्य के लिए 3 आवेदन दाखिल किए। इसके अलावा तिवसा तहसील में सरपंच पद के लिए 2, सदस्य के लिए 3, भातकुली में सरपंच के लिए 3, चांदुर रेलवे सरपंच के लिए 5 और सदस्य के लिए 3, वरुड़ में सरपंच के लिए 6 और सदस्य के लिए 3 और चिखलदरा तहसील में सरपंच के लिए 9 और सदस्य के लिए 26 इस तरह दूसरे दिन सरपंच के लिए 58 व सदस्य के लिए 90 नामांकन परचे दाखिल किए गए। नामांकन परचे भरने के पहले दिन सरपंच के लिए 10 और सदस्य के लिए 10 नामांकन दाखिल किए गए थे। 2 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू रहेगी और सोमवार 5 दिसंबर को नामांकन पत्र की छंटनी और उसी दिन छंटनी पश्चात चुनावी मैदान में कायम उम्मीदवारों की सूची घोषित होगी। 7 दिसंबर तक नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का वितरण और 18 दिसंबर को सरपंच व सदस्य पद के लिए मतदान कराया जाएगा। गौरतलब है कि अमरावती जिले की 12 तहसील अंतर्गत आनेवाली 257 ग्रामपंचायतोंं में 257 सरपंच और 2097 सदस्यों के लिए 18 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी माहोल गरमाने लगा है।
Created On :   30 Nov 2022 3:09 PM IST