9 पुलिसकर्मियों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, 34 महिला पुलिसकर्मी दूसरे डोज से बचीं

9 policemen did not get the vaccine, 34 women policemen survived the second dose
9 पुलिसकर्मियों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, 34 महिला पुलिसकर्मी दूसरे डोज से बचीं
एलर्जी की भी परेशानी 9 पुलिसकर्मियों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, 34 महिला पुलिसकर्मी दूसरे डोज से बचीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के 99 फीसदी पुलिसकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने दोनों डोज लिए हैं। कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो एलर्जी के चलते कोरोना के टीके नहीं लगा सकते, वहीं कुछ महिलाएं भी निजी कारणों के चलते फिलहाल कोरोना का दूसरा डोज नहीं ले सकती।

एक फीसदी से कम पुलिसकर्मी विविध कारणों के चलते टीकाकरण नहीं कर पाए हैं। इनमें से 9 पुलिसकर्मियों ने टीका नहीं लगवाने के बारे में लिखकर दिया है। इन पुलिसकर्मियों को एलर्जी है। उन्हें सल्फा ड्रग व पेनिसुलिन नामक दवाएं लेनी पड़ती हैं। इन दवाओं पर कोरोना के टीके नहीं लिए जा सकते। इसलिए उन्होंने टीका लगवाने से मना किया है। सूत्रों के अनुसार इन पुलिसकर्मियों को नेजल स्प्रे का इंतजार है। 34 महिला पुलिसकर्मी ऐसी हैं, जो निजी कारणों के चलते फिलहाल कोरोना टीके का दूसरा डोज नहीं ले सकती। इनमें 27 महिला पुलिसकर्मी गर्भवती होने की जानकारी है। वहीं 7 महिला पुलिसकर्मियों के बच्चे तीन महीने से भी कम आयु के हैं। किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए वे फिलहाल कोरोना के टीके नहीं लेना चाहती। बताया गया कि इन सभी महिला पुलिस कर्मियों ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है।

384 को बीपी, 543 शुगरग्रस्त
शहर में 8430 पुलिसकर्मी सेवारत हैं। इनमें से 10 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मी ब्लडप्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रस्त हैं। इनकी नियमित जांच की जा रही हैं। बीपी-शुगर से पीड़ित 927 पुलिसकर्मियों में से 384 पुलिसकर्मी बीपी से पीड़ित है। 543 पुलिसकर्मी शुगरग्रस्त है। पहली लहर के दौरान 1830 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 29 पुलिसकर्मियों की मौत हुई, वहीं दूसरी लहर के दौरान 680 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। उनमें से 2 की मौत हुई है। सूत्रों के अनुसार बीपी व शुुगर के चलते कोरोनाकाल पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ सकता था, लेकिन पुलिस विभाग ने ऑपरेशन चैतन्य चलाकर सभी पुलिसकर्मियों को टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद कोरोना के दोनों डोज समय पर लेने की सख्ती की गई थी। कोरोनाकाल के दौरान दिन-रात सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया था। उन्हें हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन समेत आर्सेनिक, मल्टीविटामिन व अन्य औषधियां दी गईं, जिसके चलते पुलिसकर्मियों में महामारी के प्रति डर कम हुआ, रोगप्रतिरोधक शक्तियां बढ़ी।

एलर्जी के चलते नहीं
लगवाया टीका  ^कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने टीकाकरण कर लिया है। कुछ कारणों के चलते नाममात्र पुलिसकर्मियों ने टीके नहीं लगवाए हैं। इनमें 9 पुलिसकर्मियों ने एलर्जी की दवाएं शुरू रहने के कारण कोराेना के टीके लगवाने से मना किया है। उन्होंने ऐसा लिखकर दिया है। 34 महिलाओं ने दूसरा डोज नहीं लिया है। इनमें से कुछ महिलाएं गर्भवती हैं और किसी के बच्चे तीन महीने से भी कम आयु के हैं। जैसे ही महिला पुलिसकर्मी सामान्य स्थिति में होगी, उनका भी टीकाकरण हो जाएगा।
-डॉ.संदीप शिंदे, सीएमओ, पुलिस अस्पताल नागपुर

Created On :   5 Oct 2021 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story