- Home
- /
- 9 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल...
9 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल स्वदेश वापसी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी का दौर जारी है। स्वदेश लौटे छात्रों में से नौ मध्य प्रदेश के हैं, इन छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के नौ छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया है। उन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है। इनमें भोपाल और ग्वालियर के दो-दो, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से स्वदेश तक और फिर मध्यप्रदेश तक वापसी की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व वाली संकल्पबद्ध सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से मातृभूमि वापस लाने के लिए आपरेशन गंगा संचालित किया है। भारत सरकार के अथक प्रयास सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थी सुरक्षित घर नहीं लौट जाते।
(आईएएनएस)
Created On :   1 March 2022 5:30 PM GMT