दिनदहाड़े 9 लाख की लूट, फुटेज खंगाल रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिनदहाड़े नौ लाख रुपए की नकदी लूट ली गई है। वाकया टेलिफोन एक्सचेंज चौक से हिवरी नगर के बीच हुआ। पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज होना बाकी था। आरोपियों की तलाश में परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अपने सामने रखा था बैग
रेलवे कॉन्ट्रैक्टर एन.के.अग्रवाल का हिवरी नगर में दफ्तर है। सोमवार की दोपहर उन्होंने टेलिफोन एक्सचेंज चौक के पास एक्सिस बैंक में अकाउंटेंट अमोल परसराम गनोत्रा (32) पारडी निवासी को भेजा। करीब ढाई बजे नौ लाख नकदी से भरा बैग लेकर अमोल अपने मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 49 आरजे 3082) से दफ्तर के लिए निकला। मोटरसाइकिल पर अपने सामने पेट्रोल टैंक पर उसने बैग रखा था। इस बीच दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर आए दो लुटेरों ने अमोल का वाहन रोका। वह कुछ समझ पाता इसके पहले ही टैंक पर रखा बैग छीनकर वे भाग गए। अमोल ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक उनका पीछा भी िकया, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे।
5 माह से काम कर रहा है
अमोल ने बताया कि वह सिर्फ पांच महीने से एन.के.अग्रवाल के यहां काम कर रहा है। उसे 15 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिलता था। इस महीने से उसके वेतन में तीन हजार रुपए की बढ़ोतरी भी गई है। घटित प्रकरण में जहां लुटेरों के बैंक से ही अमोल का पीछा करने का संदेह है, वहीं इसे लेकर टिप दिए जाने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। अपराध शाखा की टीम और संबंधित थाना के अधिकारी जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में बैंक समेत मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।
Created On :   21 Feb 2023 11:04 AM IST