- Home
- /
- लखनऊ में एक दिन में कोरोना के 876...
लखनऊ में एक दिन में कोरोना के 876 मामले
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 876 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य की राजधानी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,573 हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे ज्यादा है। कोरोना के नए मामलों में से 253 पहले ही वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए, जबकि 167 लोग अन्य राज्यों या देशों की यात्रा करके आए हैं। हल्के लक्षण विकसित होने के बाद कम से कम 133 लोगों ने अपना टेस्ट कराया। इसके अलावा, अन्य बीमारियों से संबंधित सर्जरी के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करने से पहले किए गए नियमित परीक्षण में 19 लोग संक्रमित पाए गए।
सबसे ज्यादा मामले चिनहट क्षेत्र से सामने आए, जहां 166 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके बाद अलीगंज में 120, इंदिरानगर में 77, आलमबाग में 74, ओल्ड सिटी में 71, सरोजिनी नगर में 60, नवल किशोर रोड में 53 और कैसरबाग में 47 लोग कोरोना संक्रमित हैं। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता, योगेश रघुवंशी ने कहा कि बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए कुल मामलों में से, 15 संक्रमितों को अस्पताल में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया क्योंकि उनमें हल्के लक्षण थे। इनमें से 7 केजीएमयू और 4-4 एसजीपीजीआईएमएस और कमांड अस्पताल में भर्ती हैं जबकि अन्य मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   9 Jan 2022 10:30 AM IST