चंद्रपुर में अमृत योजना का काम 80 प्र.श. पूर्ण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महापौर ने दी विकास कार्यों की जानकारी चंद्रपुर में अमृत योजना का काम 80 प्र.श. पूर्ण

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर में अमृत योजना काम लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हुआ है। आनेवाले दिनों में शेष कार्य पूर्ण किया जाएगा। ऐसा दावा करते हुए चंद्रपुर मनपा की महापौर राखी कंचर्लावार, उपमहापौर राहुल पावडे ने पत्र परिषद में राज्य सरकार पर जानबुझकर निधि रोके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि निधि के अभाव में बाबूपेठ पुलिया का काम अटका पड़ा है। मंगलवार शाम को आयोजित पत्र परिषद में महापौर राखी कंचर्लावार ने पिछले पांच वर्षों में शहर में किए गए विकास कार्य की जानकारी दी। 

इस समय एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1059 घरकुलों को मंजूरी दी गई है। इनमें से 919 लाभार्थियों को किश्त वितरित की गई है। जबकि 200 से 300 ऐसे लोग हंै, जिन्हें चौथी किश्त नहीं मिली हंै। तकनीकी कारण बताते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में पत्राचार जारी होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के जटपुरा गेट परिसर स्थित नप जमाने के पुराने गोदाम के पास कचरा जमा किया जाता है, उसे बंद किया जाएगा। इस जगह के विकास के लिए एक प्रस्ताव बनाया गया है  कार्यकाल में कामकाज करते दौरान पार्टीयों के नगरसेवकों को विश्वास में नही लिया, जिससे वे लोग नाराज होने की बात को निराधार बताते हुए कहा कि, कोई विषय नही होने के चलते कार्यकाल की आखरी सभा नही ली गई। 

यहां बताया कि, चंद्रपुर मनपा में 30 अप्रैल 2017 से 29 अप्रैल 2022 तक मनपा की सत्ता है। इस कार्यकाल के दौरान विविध विकास निधी अंतर्गत सड़क विकास कार्यो के लिए 190 करोड़ 68 लाख 318 रूपए का निधी दिया गया। विविध स्थानों पर सौंदर्यीकरण किया गया। अमृत योजना अंतर्गत कुल 16 टाकीयों के अनुसार झोन तैयार किए गए है। झोन 1 तुकूम, 2 तुकूम नई टाकी, 3 शास्त्रीनगर, 5 बंगाली कैम्प रय्यतवारी, 6 नेताजी चौक बाबुपेठ, 7 हिंग्लाज भवानी मंदिर, 8 महाकाली, 9 महाकाली जुनी टाकी, 10 टागोर शाला, झोन 16 वडगांव कार्यान्वीत किया गया है। शेष काम जल्द पूर्ण किया जाएगा।  इसके अलावा आझाद गार्डन का विकास, शहर के विविध व स्थानों पर सुशोभीकरण व सौंदर्यीकरण, कोरोना के दौर में की गई रूग्णसेवा, संपत्ती टैक्स के ब्याज में छूट, विद्यार्थियों को सानुग्राह मदद, दिव्यांग कल्याण निधी, गर्भवती माता लाभार्थियों को अनुदान, स्वच्छता में थ्री स्टार मानांकन, घरकुल योजना, अभ्यासिका, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, “रेड टँकर”, पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव, जगह-जगह लाईटींग व्यवस्था, बाबुपेठ पुलिस चौकी के लिए जगह आदि की जानकारी दी गई। पत्र परिषद में स्थायी समिती सभापती संदीप आवारी, पूर्व महापौर अंजली घोटेकर, भाजपा जिल्हाध्यक्ष देवराव भोंगले, महानगर अध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे, सभागृह नेता देवानंद वाढई, गटनेता जयश्री जुमडे, नगरसेवक अनिल फुलझेले, प्रकाश धारणे आदि उपस्थित थे।

Created On :   27 April 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story