चंद्रपुर में साकार होगी महाकाली की 80 फीट की प्रतिमा

80 feet statue of Mahakali will be realized in Chandrapur
चंद्रपुर में साकार होगी महाकाली की 80 फीट की प्रतिमा
60 करोड़ रु. मंजूर चंद्रपुर में साकार होगी महाकाली की 80 फीट की प्रतिमा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर की आराध्य दैवत माता महाकाली मंदिर परिसर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा 60 करोड़ रुपए की निधि  मंजूर की गई है। इस निधि के माध्यम से चंद्रपुर में माता महाकाली की 80 फीट की प्रतिमा साकर होगी। मंदिर संदर्भ में विकास कार्य की निविदा शीघ्र प्रकाशित कर कार्य शुरू करने के निर्देश पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। 

विधायक मुनगंटीवार ने वित्तमंत्री कार्यकाल में श्री महाकाली मंदिर देवस्थान परिसर के विकास के लिए 60 करोड़ की निधि  मंजूर की थी। गोंडकालीन इतिहास का सबूत देने वाले विदर्भ के अष्टशक्तिपीठ में से एक महाकाली मंदिर  परिसर के विकास के लिए 19 सितंबर 2019 के नगरविकास विभाग के सरकार निर्णय अनुसार मंजूरी दी गई है। महाकाली मंदिर विकास कार्यक्रम अंतर्गत दो चरण में विकास प्रारूप तैयार किया गया है। प्रथम चरण में धर्मशाला इमारत, रसोई घर, श्रद्धालुुओं के लिए दर्शन कतार, दुकानंे, मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण, फ्लैग पोस्ट, मंडप परिसर का विकास, मुख्य प्रवेशद्वार पर शिल्पकला तैयार करना, सुरक्षा दीवार, दूसरे चरण में वीआईपी प्रवेश द्वार, माता महाकाली की 80 फीट मूर्ति, दीपस्तंभ, संग्रहालय, परिसर का विकास आिद का समावेश है। 
 

Created On :   4 Aug 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story