करेंसी चेंज कराने के बहाने 76 हजार ले भागे, दो विदेशियों को पकड़ा

76 thousand take away due to change in currency,two foreigners caught
करेंसी चेंज कराने के बहाने 76 हजार ले भागे, दो विदेशियों को पकड़ा
करेंसी चेंज कराने के बहाने 76 हजार ले भागे, दो विदेशियों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। डाॅलर के बदले भारतीय करेंसी चेंज करने का बहाना बनाकर दो अज्ञात लोगों ने आमडी पेट्रोल पंप पर 76 हजार रुपए उड़ा चुरा लिए। शक के आधार पर रामटेक पुलिस ने दो विदेशी को देवलापार के पास स्थित निमटोला में पकड़ा है, हालांकि उनसे कोई राशि प्राप्त नहीं हो सकी। अब पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना सोमवार को दोपहर  2.15 से 2.30 बजे के बीच भारत पेट्रोलियम लिमि. कंपनी के बीपी आमडी पेट्रोल पंप पर घटी।

पुलिस के अनुसार, पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात व्यक्ति होंडा सिटी कार (क्रमांक डीएल-4, सीएबी-445) से आए थे। वे विदेशी जैसे दिखाई दे रहे थे। पेट्रोल पंप के कैश रूम में जाकर उन्होंने पंप मैनेजर प्रभाकर दादाराव बावने (34) आमडी को डाॅलर दिखाते हुए बदले में भारतीय नोट देने के बारे में पूछताछ की। मैनेजर ने दो हजार रुपए का सौ नोटों वाला बंडल दिखाया। बंडल को पास से देखने का बहाना कर आरोपियों ने चालाकी से उसमें से 38 नोट ( कुल 76 हजार रुपए) निकाल लिए और मनसर की ओर निकल गए।  

पूछताछ जारी
कुछ देर बाद गड़बड़ी ध्यान में आते ही मैनेजर ने उनका पीछा किया। मामले की सूचना रामटेक, देवलापार पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने जाल बिछाकर निमटोला गांव में उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें रामटेक पुलिस स्टेशन लाया गया। जांच जारी है। 

हालिडे पर घूमने का प्रोग्राम बनाया, हो गया एक्सीडेंट ,1 की मौत, 2 घायल
भानखेड़ा निवासी अब्दुल साजिद अब्दुल वहाब (20), विशाल टिपके और अमन कुहीकर एक ही बस्ती के निवासी हैं। उनमें गहरी मित्रता है। तीनों निजी प्रतिष्ठानों में काम करते हैं। रविवार को अवकाश होने से दोपहर साढ़े बारह बजे के दौरान अमन अपनी मोटरसाइकिल लेकर अब्दुल के घर गया। फिर तीनों मित्रों ने घूमने का प्रोग्राम बनाया। एक ही मोटरसाइकिल पर तीनों निकल पड़े। गोलीबार चौक, कमाल चौक, विनोबा भावे नगर होते हुए वे कलमना रिंग रोड पहुंचे। इस दौरान मोटरसाइकिल की रफ्तार लगभग सौ के आस-पास बताई जाती है।

रफ्तार तेज होने से अमन मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और तीनों मित्र गेंद की तरह उछलकर दूर जा गिरे। उनके सिर व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं। अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्दुल और विशाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का मेयो अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक अमन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 
 

Created On :   16 April 2019 7:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story