- Home
- /
- मेडिकल के टीबी वार्ड परिसर में...
मेडिकल के टीबी वार्ड परिसर में बनेगा 76 करोड़ का कैंसर इंस्टीट्यूट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में 2012 से प्रस्तावित कैंसर इंस्टीट्यूट का पेंच सुलझने के आसार नजर आने लगे हैं। मेडिकल के टीबी वार्ड परिसर में 76 करोड़ रुपए खर्च कर यह संस्था शुरू की जा सकती है। इसके लिए टाटा कैंसर अस्पताल के डॉ. कैलाश शर्मा की मदद लेने की जानकारी स्वास्थ्य सचिव सौरभ विजय ने दी है। ऑनलाइन बैठक में यह सूचना दी गई है।
मेडिकल के टीबी वार्ड परिसर में कैंसर इंस्टीट्यूट तैयार किया जाएगा। जिस जमीन पर यह संस्था तैयार की जाएगी, उसे मेडिकल के नाम पर करने के लिए नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण और अधिष्ठाता के समन्वय से मार्ग निकालने की जानकारी दी गई है। मगर जगह बदलने से नया पेंच निर्माण हुआ है। ऑनलाइन बैठक में स्वास्थ्य संचालक डॉ. दिलीप म्हैसेकर, मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, शल्यक्रिया विभाग के प्रमुख डॉ. राज गजभिये, रेडियोथैरेपी विभाग प्रमुख डॉ. अशोक दीवान, टाटा संस्था के डॉ. कैलाश शर्मा समेत नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारी और नागपुर व मुंबई के विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   3 Sept 2021 9:47 AM IST