- Home
- /
- बारिश के पानी को सहेजने गड़चिरोली...
बारिश के पानी को सहेजने गड़चिरोली में बनेंगे 75 नए अमृत तालाब
डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में नदियों की संख्या काफी मात्रा में है। बावजूद इसके बारिश के पानी का नियोजन यहां नहीं हो पा रहा है, जिससे हर वर्ष ग्रीष्मकाल आरंभ होते ही जिले के अधिकांश गांवों में जलसंकट गहराने लगता है। जलसंकट की इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने ‘कैच दी रेन’ मुहिम आरंभ की है। इस मुहिम का शुभारंभ मंगलवार, 29 मार्च को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद के हाथों किया गया। मुहिम के तहत बारिश के पानी को संजोने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 75 नए अमृत तालाबों का निर्माण किया जाएगा। रोजगार गारंटी योजना के तहत यह कार्य पूर्ण होगा।
जिले में ‘कैच दी रेन’ मुहिम मंगलवार से आगामी 30 नवंबर तक चलायी जाएगी। मुहिम के तहत रोगायो के माध्यम से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, जलस्रोतों का गहराईकरण, कुओं की मरम्मत, हैंडपंप की मरम्मत, पौधारोपण, सिंचाई के कार्य किए जाएंगे। गड़चिरोली पंचायत समिति के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कनेरी से इस मुहिम की शुरुआत की गयी। इस समय उपस्थित जिप के सीईओ आशीर्वाद ने बताया कि, जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के इमारतों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। आगामी 1 अप्रैल से समूचे िजले में यह कार्य आरंभ करने के निर्देश सीईओ आशीर्वाद ने दिए।
यहां बता दें कि, गड़चिरोली हर वर्ष गड़चिरोली जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश दर्ज की जाती है। जिले में वैनगंगा, प्राणहिता, इंद्रावती, पर्लकोटा, कठाणी, गोदावरी समेत अन्य कई नदियां मौजूद हैं। बावजूद इसके बारिश के पानी का संकलन यहां नहीं हो पाता। नदियों से बारिश का पानी बह जाने के कारण हर वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान जलसंकट गहराने लगता है। जलसंकट की इस स्थिति से बचने के लिए ‘कैच दी रेन’ मुहिम के तहत विभिन्न स्थानों पर 75 नए अमृत तालाब निर्माण किये जाएंगे। यह सारे कार्य पंचायत समिति के माध्यम से हाेने की जानकारी भी आशीर्वाद ने दी। मुहिम के शुभारंभ अवसर पर जलापूर्ति विभाग के उपअभियंता अमित तुरकर, ग्राम पंचायत विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन हिवंज, गड़चिरोली पंस के संवर्ग विकास अधिकारी मुकेश माहोर, कनेरी के सरपंच तात्याजी मडावी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   30 March 2022 9:05 AM IST