अमरावती में पांच राज्यों की 72 यूनिवर्सिटी की टीमें हुईं शामिल

72 university teams from five states participated in Amravati
अमरावती में पांच राज्यों की 72 यूनिवर्सिटी की टीमें हुईं शामिल
वॉलीबॉल स्पर्धा अमरावती में पांच राज्यों की 72 यूनिवर्सिटी की टीमें हुईं शामिल

 डिजिटल डेस्क, अमरावती । संत गाड़गे बाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीड़ा संकुल पर 31 अक्टूबर से शुरू हुई पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ महिला वॉलीबॉल स्पर्धा के पहले दिन विविध विद्यापीठों की टीमों ने जबरदस्त मुकाबला करते हुए जीत हासिल की। स्पर्धा में गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र आदि पांच राज्य की 72 विद्यापीठों की वॉलीबॉल महिला टीम के खिलाड़ी सहभागी हुए।  स्पर्धा के उद्घाटन के बाद पहले सत्र में पुल ‘अ’ में कच्छ विद्यापीठ गुजरात विरुत्र महाराज गंगा सिंह विद्यापीठ बिकानेर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बिकानेर की टीम ने जीत हासिल की। गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद विरुद्ध गोविंद गुरु ट्रायबल, विद्यापीठ बंसवरा के बीच मुकाबला हुआ। उसमें अहमदाबाद टीम ने जीत हासिल की। शिवाजी विद्यापीठ कोल्हापुर के विरुद्ध सौराष्ट्र विद्यापीठ, राजकोट के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कोल्हापुर विद्यापीठ की टीम ने जीत हासिल की। सोमवार को पहले दिन पुल ‘अ’ ‘ब’ ‘क’ ‘ड’ इस तरह चार चरण में मैचे खेले गए। स्पर्धा में रेफरी के तौर पर पी.आर. सावंत, डाॅ. अनिलकुमार शेलके, संजय बढ़े, रामानंद गोसावी, अमोल ठाकरे तथा सहायक के रूप में जयश्री खड़से व मुग्दा ने काम संभाला। 
 

Created On :   2 Nov 2022 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story