- Home
- /
- नशामुक्त गांव निर्माण के लिए 70...
नशामुक्त गांव निर्माण के लिए 70 ग्रापं समिति गठित
By - Bhaskar Hindi |19 Dec 2022 8:50 AM IST
गड़चिरोली नशामुक्त गांव निर्माण के लिए 70 ग्रापं समिति गठित
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी(गड़चिरोली)। गांव को शराब व तांबाकू बिक्री मुक्त करने के लिए अब तक चामोर्शी तहसील के 70 मुक्तिपथ ग्राम पंचायत समिति गठित की गई। समिति के माध्यम से विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये। कुछ जगह पर ग्रामीणों के सहयोग से शराब व तांबाकू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गांव में शुरू अवैध शराब बिक्री के कारण गांव की शांति भंग हो रही है। यह बात ध्यान में लेते हुए जिलाधिकारी ने दिए आदेशानुसर मुक्तिपथ अभियान व प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष समिति गठित की गई। इस समिति के माध्यम से गांव में शराब बिक्री बंद करने, सुगंधित तांबाकू बिक्री करनेवाले विक्रेताओं के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई करने, सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का निर्णय लिया गया।
Created On :   19 Dec 2022 2:20 PM IST
Next Story