- Home
- /
- ट्यूशन क्लास में मिले 70...
ट्यूशन क्लास में मिले 70 विद्यार्थी, 15 हजार का जुर्माना
डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोविड के प्रकोप से स्कूल, कॉलेज बंद हैं। कोचिंग, ट्यूशन क्लासेस में भी विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति पर पाबंदी है। कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे ट्यूशन क्लास पर एनडीएस की टीम ने छापा मारा। पाबंदी के बावजूद विद्यार्थियों को क्लास में बैठाकर पढ़ाए जाने से कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ। क्लास के संचालक दीपक सोनकुसरे पर 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
दिया गया है विकल्प
राज्य सरकार ने मिशन बिगीन अगेन अंतर्गत अनेक पाबंदियाें को ढील दी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्यूशन क्लासेस, धार्मिक स्थल अभी भी बंद रखे गए हैं। विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प दिया गया। इसके बावजूद कोचिंग, ट्यूशन क्लासेस संचालक कोविड के दिशा-निर्देशों को तोड़ कर विद्यार्थियों को क्लास में बैठाकर पढ़ा रहे हैं। नेताजी नगर में सोनकुसरे ट्यूशन क्लासेस में विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति में पढ़ाए जाने की एनडीएस को भनक लगी।
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं
एनडीएस की टीम ने ट्यूशन क्लास में छापा मारा। एक साथ 70 विद्यार्थी क्लास में बैठे मिले। विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर संचालक के िखलाफ कार्रवाई कर 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
Created On :   11 Sept 2021 8:06 PM IST